कुत्ते के कातिल पर भड़कीं सारा तेंदुलकर, Insta पर शेयर किया ये पोस्ट

20 मार्च 2024

Credit: Instagram/Sara Tendulkar

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने एक इंस्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जो तुरंत वायरल हो गई है.

सोशल मीडिया सेंसेशन सारा ने पोस्ट के जरिए मुंबई पुलिस से शिकायत की है. यह पोस्ट कई अन्य सेलेब्रिटी ने भी शेयर की है.

सारा ने कथित तौर पर डॉग की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. इस पोस्ट में आरोपी की भी फोटो शेयर की है.

कथित तौर पर इस आरोपी का नाम जयेश देसाई बताया गया है. सारा ने बताया कि जयेश ने एक कम्यूनिटी डॉग की हत्या की है.

सारा समेत अन्य सेलेब्रिटी ने पोस्ट में कहा कि यह व्यक्ति जमानत पर है, क्योंकि भारत में जानवरों को लेकर कानून कमजोर है.

सारा ने जो पोस्ट शेयर की, उसमें लिखा- यह आरोपी जय देसाई है. इसने रेनवल एलेजेंटा में हमारे कम्यूनिटी डॉग की हत्या की है. पुलिस ने FIR भी दर्ज की है.

पोस्ट में लिखा कहा- मगर अभी यह इंसान जमानत पर है, क्योंकि हमारे यहां जानवरों को लेकर कानून कमजोर है. इस व्यक्ति ने जो जुर्म किया है उसमें बेल नहीं मिलती है.

आगे लिखा- हमारे कम्यूनिटी डॉग की कीमत सिर्फ 50 रुपये है. इस व्यक्ति पर लानत है जिसने जय नाम के एक मासूम डॉग की हत्या कर दी.

पोस्ट...