वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई में मुकाबला खेला गया.
मुकाबले से एक दिन पहले इसी वानखेड़े स्टेडियम में लीजेंड सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू का अनावरण हुआ था.
अब इसी मैदान पर स्टार ओपनर शुभमन गिल का बल्ला गरजा और उन्होंने तूफानी अंदाज में फिफ्टी जमा दी.
शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 11 चौके जमाए.
गिल कैच आउट हुए. इसी दौरान स्टैंड में बैठीं सारा तेंदुलकर उदास नजर आईं और उनका रिएक्शन वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और शुभमन के बीच अफेयर की खबरें सामने आती हैं, पर इसकी पुष्टि नहीं हुई.
मैच से एक दिन पहले सारा और शुभमन एक साथ नजर आए थे. दोनों के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ मैच में जब शुभमन गिल ने अपनी फिफ्टी पूरी की थी, तब सारा ने खड़े होकर तालियां बजाई थी.