टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में सात विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की.
पुणे में खेले गए इस मैच के दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा भी सुर्खियों में रहीं.
सारा तेंदुलकर टीम इंडिया को चीयर करने स्टेडियम पहुंची थीं और उन्होंने भारतीय प्लेयर्स का खूब हौसला बढ़ाया.
जब शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शुभमन गिल ने तौहीद हृदोय का कैच लपका तो सारा का रिएक्शन देखते बनता था.
भारतीय पारी के सातवें ओवर में जब शुभमन गिल ने हसन महमूद की गेंद पर चौका लगाया, तब भी सारा ने खूब जश्न मनाया.
सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम हमेशा से ही जोड़ा जाता रहा है. कई बार दावा किया जा चुका है कि सारा और गिल डेट कर रहे, जबकि इस बात की पुष्टि कभी नहीं हुई और अब तक अफवाह ही रही है.
सारा सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं और लगातार इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं. वो वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं.
सारा ने मुंबई और लंदन से पढ़ाई पूरी की है. उनके बॉलीवुड में डेब्यू की भी खबरें आती रहती हैं, मगर इसकी भी पुष्टि नहीं हुई.