सारा ने शेयर किया मां का  'सीक्रेट' VIDEO, कभी सच‍िन ने किया था रिकॉर्ड  

13 JAN 2024 

Credit: Instagram

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया के व‍िभ‍िन्न प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय रहती हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 59 लाख से अध‍िक फॉलोअर्स हैं. 

सारा तेंदुलकर अक्सर ट्रैवल, फूड से रिलेटेड फोटो और वीडियो सोशल साइट्स पर शेयर करती हैं.

26 साल की सारा कई बार सोशल मीडिया पर व‍िभ‍िन्न ब्रांड्स एंडोर्स करती हुई भी दिख जाती हैं. 

सारा ने अपनी मां अंजल‍ि तेंदुलकर का एक थ्रोबैक वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. 

तेंदुलकर फैम‍िली द्वारा शेयर इस वीडियो को संभवत: सच‍िन तेंदुलकर ने रिकॉर्ड किया है, जो काफी पहले का लग रहा है. 

वीडियो के टेक्स्ट में ल‍िखा है, सच‍िन तेंदुलकर अपने प्यार (अंजल‍ि) को रिकॉर्ड कर रहे हैं. वीडियो में नीचे की तरफ लिखा है-मेरी मां. 

सचिन और अंजलि ने 5 साल से अधिक समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 24 मई 1995 को शादी की थी.