महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. सारा काफी लाइमलाइट में रहती हैं.
26 साल की सारा तेंदुलकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं.
अब सारा तेंदुलकर गोवा घूमने निकली हैं, जहां से उन्होंने कुछ कूल तस्वीरें शेयर की हैं.
सारा हाल ही में भारत-श्रीलंका का वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थीं.
गौर करने वाली बात यह है कि सारा इस वर्ल्ड कप में दो बार टीम इंडिया को चियर्स करने पहुंची. इससे पहले पुणे में भी भारत का मैच देखने गई थीं.
इन दोनों ही मैचों में आउट ऑफ फॉर्म रहे शुभमन गिल का बल्ला चला है. शुभमन वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे.
पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शुभमन गिल ने 53 रन बनाए थे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में शुभमन ने 92 रनों की पारी खेली.
सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम हमेशा से ही जोड़ा जाता रहा है. कई बार दावा किया जा चुका है कि सारा और गिल डेट कर रहे, जबकि इस बात की पुष्टि कभी नहीं हुई और अब तक अफवाह ही रही है.