सारा तेंदुलकर जयपुर की कर रहीं सैर, शेयर किए खूबसूरत PHOTOS

11 DEC 2023

Credit: Instagram

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

सारा अब जयपुर घूमने गई हैं. जयपुर में सारा अमेरिकी फैशन कंपनी राल्फ लॉरेन के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुईं.

सारा ने जयपुर से कुछ कूल फोटोज शेयर की हैं. सारा इस दौरान काले रंग की ब्लेजर और मैटेलिक पैंट में नजर आईं.

सारा ने जो ईयररिंग्स पहनी थीं, वो भी काफी आर्कषक लग रही थी. सारा को घूमना-फिरना काफी पंसद है. कुछ महीने पहले वह अफ्रीकी देश केन्या गई थी.

चाहे गोवा के समुद्र तट हो या केन्या का मसाई मारा जंगल, सारा लगातार फैन्स से सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर करती रहती हैं.

सारा क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चीयर करने कुछ मैचों में स्टेडियम पहुंची थी. सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम हमेशा से ही जोड़ा जाता रहा है.

कई बार दावा किया जा चुका है कि सारा और गिल डेट कर रहे, जबकि इस बात की पुष्टि कभी नहीं हुई और अब तक अफवाह ही रही है.