शुभमन के शतक जड़ते ही ट्रेंड में आईं 'सारा', फैन्स बोले- सबसे ज्यादा खुश यही हैं

शुभमन के शतक जड़ते ही ट्रेंड में आईं 'सारा', फैन्स बोले- सबसे ज्यादा खुश यही हैं

Aajtak.in

27 May 2023

Getty, IPL and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का क्वालिफायर-2 मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया.

शुक्रवार को हुए इस मैच में गुजरात टीम के ओपनर शुभमन गिल ने तबाही मचा दी और तूफानी अंदाज में शतक जमाया

मुकाबले में गिल ने 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली. उन्होंने 10 छक्के और 7 चौके जमाए. स्ट्राइक रेट 215 का रहा.

गिल IPL प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी उम्र अभी 23 साल और 260 दिन है.

गिल के शतक लगाते ही मुंबई टीम के आइकॉन सचिन तेंदुलकर ने खड़े होकर तालियां बजाईं. इसके फोटो-वीडियो भी वायरल हुए.

इसी के साथ सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर भी ट्रेंड में आ गईं. सारा और गिल को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल होने लगे.

एक यूजर ने गिल और सारा की फोटो शेयर कर लिखा- गिल का शानदार शतक. दुनिया में एक ही इंसान सबसे ज्यादा खुश होगा.

शुभमन गिल मौजूदा आईपीएल सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में भी टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने फाफ डु प्लेसिस को पछाड़ दिया.

कुछ रिपोर्ट्स में गिल और सारा के अफेयर का दावा किया है. मगर दोनों ही तरफ से इस मामले में अब तक कोई स्पष्टिकरण नहीं किया गया.