5 May 2024
Credit: Social Media, PTI, Getty
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में 3 मई को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला हुआ.
वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराया.
खास बात यह रही कि कोलकाता की टीम ने मुंबई को 12 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम में शिकस्त दी.
वैसे इस मुकाबले को देखने के लिए सारा तेंदुलकर भी पहुंची. उन्होंने मुंबई की टीम का हौसला बढ़ाया.
सारा तेंदुलकर के मैच देखते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर फैन्स ने शेयर किए. सारा का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
गौरतलब है सारा के भाई अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई टीम का हिस्सा है, पर उन्हें इस बार आईपीएल में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
वहीं सारा के पिता 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर मुंबई टीम के मेंटर हैं.
वैसे जब भी कोई मैच वानखेड़े स्टेडियम में होता है तो सारा तेंदुलकर अक्सर यहां स्पॉट की जाती हैं.
बहरहाल, कोलकाता की टीम यह मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है.
वहीं मुंबई इंडियंस की 11 मैचों में यह आठवीं हार रही, वह नौवें नंबर पर है. मुंबई प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है.