इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर के घर जल्द ही किलकारी गूंजने जा रही है.
PIC: Instagramसारा टेलर ने अपनी पार्टनर डायना की प्रेग्नेंसी की घोषणा की है. सारा ने सोनोग्राफी की तस्वीर भी शेयर की.
सारा ने लिखा, 'मां बनना हमेशा से मेरे पार्टनर का सपना रहा है. सफर आसान नहीं रहा लेकिन डायना ने कभी हार नहीं मानी.'
सारा ने आगे लिखा, 'मुझे पता है कि वह सबसे अच्छी मां बनेगी और मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.
सारा टेलर का शुमार दुनिया की महानतम महिला क्रिकेटरों में किया जाता है.
सारा टेलर ने सितंबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था.
सारा टेलर ने सितंबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था.