बाबर आजम की इतनी बड़ी बेइज्जती... लाइव मैच में PAK प्लेयर ने ही बनाया मजाक

20 Sep 2024

Getty, PTI, AP, AFP, Social Media

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की इतनी बड़ी बेइज्जती इससे पहले कभी नहीं हुई होगी, जो हाल ही में अपने ही देश में हुई है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर अभी अपने घर में चैम्पियंस वनडे कप खेल रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है.

इस वीडियो में डॉल्फिंस टीम के विकेटकीपर सरफराज अहमद ही हमवतन बाबर को ट्रोल करते दिख रहे हैं. उनके कमेंट स्टंप माइक में कैद हो गए.

सरफराज कहते सुनाई देते हैं- जल्दी नहीं है, जल्दी नहीं है. बस इन लोगों को बोलो बाबर-बाबर करते रहे, बाबर को 40 ओवर खिला देंगे. शाबाश. बाकी सारे आउट हो जाएंगे.' 

दरअसल जब बाबर मैदान में बैटिंग करने आते हैं तब फैन्स उनके नाम के नारे लगाते हैं. तब सरफराज अपने बॉलर का जोश बढ़ाते हुए बाबर को ट्रोल कर जाते हैं.

पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान बाबर की धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना होती है. सरफराज की स्लेजिंग के बाद यह नैरेटिव फिर से ताजा हो गया और बाबर की घर में बेइज्जती हो गई.

हालांकि बाबर ने डॉल्फिंस के खिलाफ 100 गेंदों पर 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.

वीडियो...