सरफराज अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था.
PIC: Getty Imagesसरफराज के शतक बनाने के बाद उनकी वाइफ सैयदा खुशबख्त रो पड़ीं.
सरफराज और सैयदा की पहली मुलाकात साल 2010 में हुई थी.
सैयदा के भाई क्रिकेट खेलते थे, ऐसे में सरफराज का उनके घर जाना लगा रहता था.
धीरे-धीरे सरफराज और सैयदा की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.
साल 2015 में सरफराज अहमद और सैयदा खुशबख्त ने शादी कर ली.
सरफराज अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को चैम्पियंस ट्रॉफी जिता चुके हैं