दो भाइयों पर होगी IPL नीलामी में पैसों की बरसात... आ सकती है करोड़ों की दौलत

29 Oct 2024

Credit: BCCI, PTI, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. यह नीलामी इसी साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है.

मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन और रिलीज किए गए प्लेयर्स की लिस्ट बनाकर सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.

इस बार मेगा ऑक्शन में दो सगे भाई सरफराज खान और मुशीर खान पर करोड़ों की दौलत आ सकती है. सभी टीमें इन दोनों को खरीदने के लिए खजाने की पेटी खोल सकती हैं.

19 साल के मुशीर अब तक IPL नहीं खेले हैं. उनका बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर चल रहा है. पिछली 8 पारियों में उन्होंने 2 शतक लगाए. इस दौरान 181 रनों की पारी खेली है.

मुशीर के बड़े भाई सरफराज इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. 27 साल के सरफराज ने पहले टेस्ट में उन्होंने 150 रनों की पारी खेली थी. 

सरफराज ने अब तक IPL में 50 मैच खेले, जिसमें 585 रन बनाए. इस दौरान 14 छक्के और 63 चौके जमाए. सरफराज का आईपीएल में स्ट्राइक रेट भी 130.58 का रहा है.

सरफराज ने अब तक IPL में 50 मैच खेले, जिसमें 585 रन बनाए. इस दौरान 14 छक्के और 63 चौके जमाए. सरफराज का आईपीएल में स्ट्राइक रेट भी 130.58 का रहा है.

सरफराज को IPL 2019 से पहले पंजाब किंग्स ने 25 लाख में खरीदा था और 2020 से पहले उन्हें रिटेन किया था. 2019 में सरफराज ने 8 मैच खेले और 180 रन बनाए थे.

सरफराज IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने आखिरी बार 2021 सीजन खेला था. इसके बाद से सरफराज IPL से बाहर ही रहे हैं.