सरफराज के भाई मुशीर ने काटा गदर, सचिन का 33 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

6 Sep 2024

Credit: BCCI/Getty Imsges

दलीप ट्रॉफी में पहले राउंड के मुकाबले 5 सितंबर से शुरू हो गए. इस टूर्नामेंट में क्रिकेटर भाइयों मुशीर खान और सरफराज खान इंडिया-B टीम के लिए खेल रहे हैं.

मुशीर खान ने तो इंडिया-ए के खिलाफ मुकाबले में बल्ले से तबाही मचा दी. मुशीर ने पहली पारी में शानदार 181 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने 373 गेंदों का सामना किया और 16 चौके के अलावा 5 छक्के लगाए. मुशीर को कुलदीप यादव ने आउट किया.

दलीप ट्रॉफी में डेब्यू पर किसी टीनएजर (20 साल से कम उम्र) खिलाड़ी का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा.

मुशीर ने सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ दिया, जिन्होंने साल 1991 में अपने दलीप ट्रॉफी डेब्यू पर 159 रनों की पारी खेली थी.

इस मामले में बाबा अपराजित टॉप पर हैं, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में डेब्यू पर 212 रन बनाए थे. वहीं यश ढुल दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 193 रन बनाए.

मुकाबले में इंडिया-बी का स्कोर एक समय सात विकेट पर 97 रन था, लेकिन मुशीर के शानदार प्रदर्शन के  दम पर उसने पहली पारी में 321 रन बनाए.

मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में कई जबरदस्त पार‍ियां खेली थीं. 7 मैचों में उन्होंने 60 के एवरेज से 360 रन बनाए. वहीं उन्होंने 7 विकेट भी झटके थे. 

19 साल के मुशीर को आने वाले समय का बड़ा भारतीय स्टार माना जा रहा है. मुशीर आने वाले समय में ऑलराउंडर की भूम‍िका में फ‍िट हो सकते हैं.