'क्रिकेट जेंटलमैन गेम नहीं...', सरफराज के पिता के रोने से ज्यादा टीशर्ट की चर्चा?

15 FEB 2024 

Credit: AFP, Getty, BCCI

राजकोट में भारत और इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज (15 फरवरी) शुरू हुआ. रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी. 

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 4 बड़े बदलाव किए हैं. सरफराज खान-ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला. 

सरफराज खान भारत के 311वें और ध्रुव जुरेल 312वें टेस्ट खिलाड़ी बने. दोनों ख‍िलाड़‍ियों के लिए यह बड़ा मौका है. 

सरफराज खान के पिता नौशाद खान अपने बेटे के डेब्यू के दौरान भावुक हो गए और रोने लगे. 

वहीं सरफराज की पत्नी रोमाना जहूर के भी भावुक हो गईं, सरफराज ने इसके बाद रोमाना के आंसू पोंछे. 

बहरहाल, सरफराज के पिता के रोने से ज्यादा उनकी टीशर्ट की चर्चा हुई. इस टीशर्ट पर लिखा हुआ था- क्रिकेट सभी का गेम है, इसमें जेंटलमैन गेम कटा हुआ था. 

दरअसल, क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है. 

वहीं सरफराज के डेब्यू के बाद उनके रोते हुए नौशाद को कप्तान रोहित ने भी ढांढस बंधाया.

वैसे सरफराज खान को अन‍िल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप सौंपी. 

भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.