सरफराज की डेब्यू पारी देख पत्नी रोमाना फिदा, प‍िता ने दी फ्लाइंग KISS 

15 FEB 2024 

Credit: AFP, Getty, BCCI

राजकोट में भारत और इंग्लैंड की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरे मैच का आज (15 फरवरी) पहला द‍िन था. 

पहले दिन राजकोट टेस्ट के हीरो कप्तान रोहित शर्मा (131), रवींद्र जडेजा (110 नाबाद), सरफराज खान (62) रहे. 

अपनी डेब्यू पारी के दौरान सरफराज खान ने जमकर रंग में द‍िखे, उन्होंने महज 48 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. 

इस दौरान सरफराज ने डेब्यू मैच में इतने रन बनाकर हार्द‍िक पंड्या के रिकॉर्ड की बराबरी की. हार्द‍िक ने भी डेब्यू मैच में इतने ही रन बनाए थे. 

जैसे ही सरफराज ने अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद उनकी पत्नी का र‍िएक्शन देखने लायक था. सरफराज के पिता ने इस दौरान फ्लाइंग KISS दीं. 

हालांकि सरफराज 62 रन की पारी में बेहद दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हुए. उन्होंने 66 गेंदों की पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा. 

इसके बाद रोहित शर्मा बहुत गुस्सा हो गए, उन्होंने गुस्से में अपनी कैप पटक दी. 

राजकोट टेस्ट सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू टेस्ट मैच रहा. सरफराज भारत के 311वें और जुरेल 312वें टेस्ट खिलाड़ी बने.

रोमाना बुर्के में मैदान में पहुंची, जैसे ही सरफराज को डेब्यू कैप दी गई. वह भावुक हो गईं. इस पर सरफराज ने प्यार से रोमाना के आंसू पोंछे. 

वहीं सरफराज के पिता नौशाद खान ने सरफराज की टेस्ट कैप को प्यार से चूम लिया. सरफराज के पिता मैदान पर काफी भावुक हो गए थे.   

सरफराज के डेब्यू के बाद नौशाद को भारतीय कप्तान रोहित ने भी ढांढस बंधाया. रोहित उनके गले भी लगे बाद में नौशाद कमेंट्री बॉक्स में भी गए. 

सरफराज खान को अन‍िल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप सौंपी.