IPL से पहले भयंकर फर्जीवाड़ा... सरफराज के पिता ने किया खुलासा, VIDEO

6 MAR 2024 

Credit: Social Media, Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में सरफराज खान का डेब्यू हुआ था. 

सरफराज ने राजकोट मैच की दोनों ही पार‍ियों में सरफराज ने दो अर्धशतक बनाए, पहली पारी में उन्होंने 62 और दूसरी पारी में 68 नॉट आउट रन बनाए. 

इस तरह सरफराज चौथे ऐसे भारतीय बन गए, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच की दोनों ही पारियों में अर्धशतक बनाए हों. सरफराज से पहले दिलावर हुसैन, सुनील गावस्कर और श्रेयस अय्यर ही डेब्यू में ऐसा कर सके थे. 

सरफराज खान के डेब्यू के दौरान उनके पिता नौशाद खान और पत्नी रोहाना जहूर भावुक हो गए थे. 

इसी बीच नौशाद खान ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वालों की क्लास लगा दी है. 

नौशाद खान ने सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वाले जालसाजों की आलोचना की. नौशाद ने कहा कि उनके नाम पर फर्जी अकाउंट बनाए जा रहे हैं. 

उन्होंने कहा- मेरे नाम पर कई लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाए हैं, आईपीएल में नेट गेंदबाज के रूप में प्रवेश पाने या राज्य, अकादमी चयन के बहाने, बच्चों से पैसे मांग रहे हैं. 

सरफराज के पिता ने इस वीडियो में कहा- मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उन पर विश्वास ना करें और अपनी कड़ी मेहनत पर भरोसा करें. 

मैं किसी भी आईपीएल टीम से नहीं जुड़ा हूं और ना ही मैं कहीं कोचिंग कर रहा हूं, कृपया उन पर विश्वास न करें.