भारतीय टीम से बाहर होते ही जड़ा दोहरा शतक... इस खिलाड़ी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

02 Oct 2024

Getty, AFP, PTI, BCCI, Social Media

भारतीय टीम ने कानपुर टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. मैच के चौथे दिन (30 सितंबर) को BCCI ने तीन खिलाड़ियों को स्क्वॉड से रिलीज किया था.

ये तीनों प्लेयर सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल थे. तीनों 1 अक्टूबर से ईरानी कप खेल रहे हैं. ऐसे में टीम से बाहर होते ही सरफराज ने बल्लेबाजी से मुंहतोड़ जवाब दिया.

सरफराज ने मुंबई टीम के लिए खेलते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के खिलाफ दोहरा शतक जमाया. मैच के दूसरे दिन (2 अक्टूबर) सरफराज ने डबल सेंचुरी पूरी की.

सरफराज ने इस मैच में 253 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया. इस पारी के बदौलत मुंबई टीम ने 500 रनों का स्कोर भी पार कर लिया.

मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 234 गेंदों पर 97 रनों की पारी खेली. वो शतक से चूक गए. अपनी दोहरी शतकीय पारी में सरफराज ने 3 छक्के जमाए थे.

सरफराज ने इस पारी के बदौलत ईरानी कप में ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है. वो इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं.

वीडियो...

मैच में तनुष कोटियन ने 64 और श्रेयस अय्यर ने 57 रनों की पारी खेली. ओपनर पृथ्वी शॉ बुरी तरह फ्लॉप हुए. वो सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए.

मुकाबले में सरफराज ने रहाणे के साथ 131 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. इसके बाद कोटियन के साथ मिलकर 183 रनों की साझेदारी कर डाली.