17 JAN 2025
Credit: BCCI/Getty/PTI
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
हार के चलते भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में मतभेद की अफवाह उड़ीं. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच अनबन की भी खबरें मीडिया में चलीं, जिसे BCCI ने खारिज कर दिया.
इसी बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई. इसमें दावा गया कि रिव्यू मीटिंग के दौरान गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने के मामले में सरफराज खान का नाम लिया.
अब इस पूरे मामले में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की एंट्री हो गई है. हरभजन ने सरफराज खान के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई. हरभजन ने साथ ही कहा कि गौतम गंभीर को इस युवा खिलाड़ी को समझाना चाहिए था.
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'पिछले दिनों जो कुछ हुआ, चाहे वह ऑस्ट्रेलिया में हो या उसके बाद... मैदान पर हार-जीत होती रहती है. लेकिन ड्रेसिंग रूम से हर रोज नई स्टोरीज नहीं आनी चाहिए. एक रिपोर्ट आई है कि कोच साहब के मुताबिक सरफराज ने ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया में लीक कीं.'
भज्जी कहते हैं, 'अगर कोच ने ऐसी बातें कही हैं, तो सरफराज को ऐसा नहीं करना चाहिए था. अगर सरफराज खान ने ऑस्ट्रेलिया में ऐसा किया था तो आप कोच हैं, आप उनसे बात कर सकते थे. उसे समझाइए. वह एक युवा खिलाड़ी है, वह भविष्य में भारत के लिए खेलेगा.'
भज्जी ने आगे कहा, 'सीनियर खिलाड़ी होने के नाते युवाओं को सलाह देना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने यह कहा है कि सरफराज ने खबर लीक की. अगर सरफराज ने वास्तव में ऐसा किया है, तो यह गलत है. ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर नहीं आनी चाहिए.'
भज्जी ने बताया, 'आपको बैठकर इस मामले को सुलझाना चाहिए. पिछले छह-आठ महीनों में भारतीय क्रिकेट को लेकर बहुत सारी अफवाह फैली हैं. यह बहुत महत्वपूर्ण है कि खिलाड़ियों और कोच के बीच समन्वय हो. 2005-06 के दौरान ग्रेग चैपल के दौर में भी यही हुआ था.'
सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1 भी मुकाबले में भाग लेने का मौका नहीं मिला था. 27 साल के सरफराज ने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट खेले हैं.