घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले स्टार क्रिकेटर सरफराज खान ने शादी कर ली. सरफराज ने कश्मीरी लड़की रोमाना जहूर से निकाह किया.
सरफराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. यह शादी कश्मीर के शोपिया जिले के पशपोरा गांव में हुई.
सरफराज और रोमाना की लवस्टोरी काफी रोचक है. दोनों की पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी. दरअसल सरफराज की कजिन और रोमाना दिल्ली में MSC की पढ़ाई कर रही थी.
दोनों एक बार मैच देखने गई, जहां कजिन ने रोमाना को सरफराज से मिलवाया था. पहली नजर में ही रोमाना और सरफराज को इश्क हो गया.
इसके बाद सरफराज ने कजिन को बताया कि वो रोमाना से शादी करना चाहते हैं. फिर सरफराज के परिजन शादी का रिश्ता लेकर रोमाना के घर पहुंचे, जहां दोनों परिवार राजी हो गए.
25 साल के सरफराज खान को आने वाले समय में टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. सरफराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गजब का रिकॉर्ड रहा है.
सरफराज ने अबतक 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 3559 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक निकले. सरफराज का उच्चतम स्कोर नाबाद 301 और औसत 74. 14 का है.
पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन को मिलाकर सरफराज का एवरेज 100 से ऊपर का रहा है. सरफराज फिलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं.