तो सरफराज खान IPL में धोनी या कोहली की टीम से खेलेंगे?

2/3/2024 

Credit: IPL, Getty

सरफराज खान का हाल में टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू रहा, उन्होंने राजकोट टेस्ट में जबरदस्त शुरुआत की थी. 

सरफराज ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 62 तो दूसरी पारी में 68 नॉट आउट रनों की पारी खेली थी. 

आईपीएल 2023 में सरफराज दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे. उनका प्रदर्शन तब बहुत शानदार नहीं रहा था. 

सरफराज ने दिल्ली की तरफ से पिछली बार खेलते हुए 4 मैचों में 53 रन बनाए थे. इस दौरान उनका एवरेज 13.25 रहा था. उनके इस फ्लॉप शो के बाद दिल्ली ने सरफराज को रिलीज करने का फैसला किया था.

अब दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले सरफराज खान को रिलीज करने के फैसले के बारे में राज खोला है. 

सौरव ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि सरफराज ट्रेड‍िशनल तौर रेडबॉल क्रिकेट (टेस्ट मैच) के स्पेशल‍िस्ट हैं. उनके पैर अब तक टी20 क्रिकेट में नहीं जमे हैं.

सौरव ने कहा- मुझे लगता है कि वह फाइव डे प्लेयर, उनका खेल इसके लिए उपयुक्त है, टी20 एक अलग फॉर्मेट है. 

दादा ने आगे कहा- सरफराज ने घरेलू क्रिकेट, रणजी ट्रॉफी और अन्य प्रथम श्रेणी खेलों में जितने रन बनाए हैं, वह अभूतपूर्व है. जैसा कि कहा जाता है, अगर आप रन बनाते हैं तो वह बेकार नहीं जाता है. 

आईपीएल 2024 की जब दिसंबर में नीलामी हुई, तो सरफराज का बेस प्राइज ₹20 लाख था, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. पर इंग्लैंड सीरीज में उनकी किस्मत बदल गई है.

वैसे सरफराज पर अब RCB, KKR और CSK की भी नजर है. KKR के मेंटर गंभीर सरफराज को लेकर टीम मैनेजमेंट को मनाने की कोश‍िश कर रहे हैं.  

चूंकि सरफराज को दिल्ली ने रिलीज कर दिया था, ऐसे में वो ट्रेडिंग विंडो का हिस्सा बनने के योग्य नहीं है, अगर सरफराज की डील होती है है तो संभवत: यह अंतिम समय में होगा. 

2019 सरफराज का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल सीजन था जहां उन्होंने 8 मैचों में 180 रन बनाए थे. 

वैसे सरफराज ने 2015 में RCB से डेब्यू करने के बाद अब तक आईपीएल में कुल 50 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 585 रन 22.50 के एवरेज और 130.58 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. 

सरफराज के साथ एक चीज आईपीएल के साथ और भी गई है कि उन्हें किसी भी टीम की ओर से अब तक पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं.