आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है जिसका क्रिकेट फैन्स इंतजार कर रहे हैं.
PIC: BCCI/Twitterविकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी के चलते इस सीजन नहीं खेलेंगे. पंत की जगह डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गई है.
PIC: BCCI/Twitterदिल्ली कैपिटल्स के फैन्स के मन में एक सवाल ये भी है कि पंत की जगह विकेटकीपिंग कौन करेगा.
अब एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर सरफराज खान विकेटकीपिंग ग्लव्स पहनकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
दिल्ली की टीम में इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट भी हैं, लेकिन ओवरसीज प्लेयर होने के चलते उन्हें शायद ही प्लेइंग-11 में जगह मिले.
PIC: BCCI/Twitterऐसे में 25 वर्षीय सरफराज खान को विकेटकीपिंग का दायित्व सौंपना दिल्ली कैपिटल्स के प्लान में फिट बैठ सकता है.
सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगभग 80 की शानदार औसत से 3505 रन बना चुके हैं. लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा है.