8 OCT 2024
Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA
रणजी ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत 11 अक्टूबर से होने जा रही है. जिसके लिए मुंबई ने पहले दो मैचों की टीम का ऐलान किया है.
इस टीम में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को जगह नहीं दी गई है. सरफराज ने हाल ही में हुए ईरानी कप में दोहरा शतक लगाया था.
सरफराज खान फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में है. माना जा रहा है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते है.
पिछले कुछ मैचों में सरफराज खान का प्रदर्शन शानदार रहा है. मुंबई के लिए खेलते हुए ईरानी कप में उन्होंने नाबाद 222 रनों की पारी खेली थी.
11 से 14 अक्टूबर के बीच मुंबई को अपना पहला रणजी मुकाबला बड़ौदा से खेलना है. वहीं दूसरा मुकाबला 18 से 21 के बीच महाराष्ट्र के खिलाफ खेलना है. लेकिन इसी बीच भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट भी खेला जाएगा.
इस वजह से मुंबई की टीम ने सरफराज खान को रणजी के लिए अपने टीम में शामिल नहीं किया है. अब देखना होगा कि इस स्टार बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में मौका मिलता है या नहीं.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी सरफराज को टीम में शामिल किया गया था, पर केएल राहुल के वापस आ जाने से सरफराज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी.
भारत और न्यूजीलैंड के तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय टीम की ऐलान बहुत जल्द होने वाला है.
मुंबई की रणजी टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , मो. जुनैद खान, रॉयस्टन डायस.