ईरानी कप का मैच 1 मार्च से शुरू हो रहा है, लेकिन इससे पहले एक बड़ा झटका लगा है.
घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बरसा रहे सरफराज खान इस मैच से पहले चोटिल हो गए हैं.
सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बनाए हैं, उन्हें टीम इंडिया में एंट्री का इंतजार था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्ट ऑफ इंडिया की अगुवाई मयंक अग्रवाल करेंगे.
माना जा रहा था कि बुरी फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को टीम मैनेजमेंट रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेल सकते थे.
हालांकि, अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है कि इंदौर टेस्ट में केएल राहुल खेलेंगे या शुभमन गिल.
बता दें कि 1 मार्च से ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला होना है.