16 FEB 2024
Credit: Getty, PTI, BCCI
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. आज (16 फरवरी) दूसरा दिन है. मैच की शुरुआत 15 फरवरी से हुई.
5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. हैदराबाद में पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने जीता तो वाइजैग में भारत ने कमबैक किया.
राजकोट टेस्ट के पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा ने 131, डेब्यूटेंट सरफराज खान ने 62 रनों की पारी खेली. दूसरे दिन रवींद्र जडेजा 112 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए.
वहीं रविचंद्रन अश्विन ने मुकाबले के दूसरे दिन (16 फरवरी) जैक क्राउली को आउट करके 500 विकेट पूरे किए, वो ऐसा करने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.
वैसे राजकोट मैच में 26 साल के सरफराज खान ने अपने डेब्यू से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, सरफराज के पिता नौशाद खाद भी अपने बेटे की सफलता पर इमोशनल हो गए.
सरफराज ने कहा कि मैं जब 6 साल का था, तब से क्रिकेट खेल रहा हूं. मैं बस यही चाहता था कि अब्बू के जीते जी टीम इंडिया के खेल लूं. यही मेरा सपना था.
जब मैंने डेब्यू कर लिया तो ऐसा लगा कि मेरे ऊपर से बोझ उतर गया. वो (पिता) काफी काफी इमोशनल हो गए थे, मेरी बीवी (रोमाना जहूर) भी भावुक हो गई थी.
उन्होंने कहा वह 4 घंटे से ज्यादा समय तक पैड पहनकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे थे. शुरुआती एक दो गेंदें खेलते हुए मैं नर्वस था.
सरफराज ने कहा कि उनके पिता पहले मैच देखने के लिए नहीं आना चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों ने कहा तो वो मैच देखने आए.
जडेजा संग रनआउट पर सरफराज ने कहा कि यह सब गेम का हिस्सा है, ऐसा होता रहता है.