सरफराज ने अर्धशतक जड़ते ही दी फ्लाइंग KISS, झूम उठीं पत्नी रोमाना

8 MAR 2024 

Credit: PTI, Getty, BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच जारी है. इंग्लैंड की टीम पहले दिन 218 रनों पर ऑलआउट हो गई. 

इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त खेल द‍िखाया. रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) ने शानदार शतक जड़े.

वहीं मुकाबले में सरफराज खान ने भी अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक जड़ा, सरफराज ने अपनी पारी के दौरान कई शानदार शॉट खेले. 

जैसे ही उन्होंने अर्धशतक पूरा किया, उन्होंने फ्लाइंग KISS दी. इस पर उनकी पत्नी रोमाना जहूर का रिएक्शन देखने लायक था. 

हालांकि अर्धशतक जड़ने के कुछ देर बाद ही सरफराज 56 रनों पर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गए. 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में यानी राजकोट में सरफराज खान का डेब्यू हुआ था. 

सरफराज ने राजकोट मैच की दोनों ही पार‍ियों में दो अर्धशतक बनाए थे, पहली पारी में उन्होंने 62 और दूसरी पारी में 68 नॉट आउट रन बनाए.

सरफराज खान के डेब्यू के दौरान उनके पिता नौशाद खान और पत्नी रोहाना जहूर भावुक हो गए थे.