सरफराज के डेब्यू पर रोने लगे पिता, पत्नी के भी छलके आंसू, VIDEO 

15 FEB 2024 

Credit: AFP, Getty, BCCI

राजकोट में भारत और इंग्लैंड सीरीज के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज (15 फरवरी) शुरू हुआ. 

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 4 बड़े बदलाव किए हैं. सरफराज खान-ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला. 

वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई. वाइजैग में दूसरे टेस्ट में खेले अक्षर पटेल, केएस भरत और मुकेश कुमार टीम में जगह नहीं म‍िली. 

इस दौरान सरफराज खान भारत के 311वें और ध्रुव जुरेल 312वें टेस्ट खिलाड़ी बने. दोनों ख‍िलाड़‍ियों के लिए यह बड़ा मौका है. 

सरफराज खान को अन‍िल कुंबले ने डेब्यू कैप पहनाई. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप सौंपी. 

हालांकि सरफराज खान के पिता नौशाद खान अपने बेटे के डेब्यू के दौरान भावुक हो गए और रोने लगे. 

वहीं सरफराज की पत्नी रोमाना जहूर के आंसू छलक पड़े. सरफराज ने इसके बाद रोमाना को किसी तरह संभाला.  

सरफराज की पत्नी और पिता के रोने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.