सरफराज के छोटे भाई का बड़ा धमाका, जड़ दिया दोहरा शतक 

24 FEB 2024 

Credit: Getty, PTI, BCCI 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में सरफराज खान का डेब्यू हुआ था. यह मैच राजकोट में खेला गया था, जहां सरफराज ने शानदार प्रदर्शन क‍िया. 

वही सरफराज रांची टेस्ट में पहली पारी में 14 रन बनाकर टॉम हार्टले की गेंद पर कैच आउट हो गए. 

इसी बीच सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने मुंबई की टीम की ओर से रणजी मैच में धमाकेदार प्रदर्शन क‍िया. 

मुशीर ने आज (24 फरवरी) बड़ौदा के ख‍िलाफ क्वार्टरफाइनल में दोहरा शतक जड़ा. वहीं इस मैच में खेल रहे पृथ्वी शॉ 33 और अंज‍िक्य रहाणे 3 रन बनाकर चलते बने. 

मुशीर खान ने हाल में अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में कई जबरदस्त पार‍ियां खेली थीं. 7 मैचों में उन्होंने 60 के एवरेज से 360 रन बनाए. वहीं उन्होंने 7 विकेट भी झटके थे. 

ऐसे में मुशीर को आने वाले समय का बड़ा भारतीय स्टार माना जा रहा है. मुशीर आने वाले समय में ऑलराउंडर की भूम‍िका में फ‍िट हो सकते हैं.

वहीं मुशीर के भाई सरफराज ने राजकोट मैच की दोनों ही पार‍ियों में ने दो अर्धशतक बनाए, पहली पारी में उन्होंने 62 और दूसरी पारी में 68 नॉट आउट रन बनाए. 

इस तरह सरफराज चौथे ऐसे भारतीय बन गए, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच की दोनों ही पारियों में अर्धशतक बनाए हों. सरफराज से पहले दिलावर हुसैन, सुनील गावस्कर और श्रेयस अय्यर ही डेब्यू में ऐसा कर सके थे. 

सरफराज खान के डेब्यू के दौरान उनके पिता नौशाद खान और पत्नी रोहाना जहूर भावुक हो गए थे.