सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने इतिहास रच दिया है.
इस जोड़ी ने पुरुषों के डब्ल्स में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की है. ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय जोड़ी है.
10 अक्टूबर को BWF की रैंकिंग में दोनों ने यह कारनामा कर दिखाया. हालांकि सिंगल्स में कई लोग ऐसा कर चुके हैं.
बैडमिंटन की सिंगल्स रैंकिंग में प्रकाश पादुकोण, साइना नेहवाल, किदंबी श्रीकांत नंबर 1 का पायदान छू चुके हैं.
इससे पहले सात्विक और चिराग की जोड़ी ने एशियन गेम्स के बैडमिंटन पुरुष डबल्स में भी गोल्ड मेडल जीता था.
वहीं दोनों ने एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भी इस साल गोल्ड मेडल जीतकर भारत का 58 साल का इंतजार खत्म किया था.