क्रिकेट के मैदान पर हुआ गजब, PAK ख‍िलाड़ी ने भागकर बनाए इतने रन

22 AUG 2024 

Credit: Getty, AFP, PCB

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलप‍िंडी में खेला जा रहा है. 

22 अगस्त को मैच को दूसरे दिन बांग्लादेशी फील्डर्स को अपनी खराब फील्ड‍िंग का खाम‍ियाजा भुगतना पड़ा. 

पहले वीडियो देख‍िए

दरअसल, पाकिस्तानी पारी के 48वें ओवर में नाह‍िद राणा ने एक फुल लेंग्थ गेंद फेंकी. 

इस पर पाक‍िस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील ने स्ट्रेट ड्राइव खेला. शोर‍िफुल इस्लाम ने इसे रोकने की कोश‍िश की. 

लेकिन यह गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ जाने लगी, पर गेंद ने बाउंड्री को टच नहीं किया. 

इस दौरान कोई भी बांग्लादेशी फील्डर गेंद की ओर नहीं भागा. नतीजतन सऊद शकील ने भागकर 4 रन पूरे कर लिए. 

हालांकि, जब बांग्लादेशी फील्डर को यह अहसास हुआ कि गेंद रुक गई है तो नजमुल हसन शंतो ने गेंद को उठाकर वापस भेजा. 

फ‍िलहाल इस टेस्ट में पाकिस्तान की हालत मजबूत नजर आ रही है. पाक‍िस्तानी टीम बड़े स्कोर की ओर है.