पाकिस्तानी क्रिकेटर का धमाल... 146 साल के इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

पाकिस्तानी क्रिकेटर का धमाल... 146 साल के इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

Aajtak.in

26 July 2023

PIC:  Getty and Social Media

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर सऊद शकील का बल्ला लगातार आग उगलता नजर आ रहा है.

27 साल के शकील ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.

शकील टेस्ट में डेब्यू करने के बाद लगातार 7 मैचों में फिफ्टी लगाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं.

शकील 146 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं.

इससे पहले सुनील गावस्कर समेत दुनियाभर के 4 दिग्गज लगातार 6 टेस्ट में फिफ्टी जमा चुके हैं.

इस लिस्ट में पाकिस्तान के सईद अहमद, वेस्टइंडीज के बासिल बुचर और न्यूजीलैंड के बर्ट सटक्लिफ हैं.

शकील ने 7वीं फिफ्टी श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में लगाई. उन्होंने 57 रनों की पारी खेली.