सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 के सीजन का खिताब जीत लिया है. सौराष्ट्र दूसरी बार चैम्पियन बनी है.
PIC: PTIकोलकाता में हुए फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने बंगाल को 9 विकेट से मात दी.
सौराष्ट्र की जीत में कप्तान जयदेव उनादकट की अहम भूमिका रही जिन्होंने कुल 9 विकेट चटकाए.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बंगाल ने पहली पारी में सिर्फ 174 रन बनाए थे.
जवाब में सौराष्ट्र ने अर्पित वासवडा के 81 रनों की मदद से 404 रन बनाकर 230 रनों की लीड ले ली.
फिर कप्तान मनोज तिवारी के 68 रनों के बावजूद बंगाल की दूसरी पारी 241 रनों पर ही सिमट गई.
इसके बाद 11 रनों के टारगेट को सौराष्ट्र ने तीसरे ओवर में ही हासिल कर लिया.