Aajtak.in
Credit: BCCI/LPL/TWITTER
लंका प्रीमियर लीग 2023 में गॉल और दांबुला के बीच हुए मुकाबले के दौरान गजब नजारा देखने को मिला था.
आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में एक सांप मैदान पर आ गया था. इसके चलते खेल को कुछ क्षण के लिए रोकना पड़ा था.
अब स्कॉटलैंड और इटली के बीच हुए एक रग्बी मैच का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक समुद्री पक्षी सीगल अचानक से मैदान पर आ जाती है.
सीगल खिलाड़ियों के बीच से गुजरती है. इसके कारण कुछ खिलाड़ी खुद को चोटिल होने से किसी तरह बचा पाते हैं.
यह रग्बी मुकाबला एडिनबर्ग में खेला गया था और इसमें मेजबान स्कॉटलैंड ने 25-13 से जीत हासिल की थी.
समुद्री सीगल ब्रिटेन और उसके आसपास के क्षेत्रों में बहुतायत में पाई जाती हैं. सीगल छोटी मछलियों का शिकार करती हैं.
पिछले साल भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में हुए मैच के दौरान भी सांप मैदान पर आ गया था. इसके चलते कुछ देर के लिए खेल को रोकना पड़ा था.