Date: 19.03.2023
By: Aajtak Sports

4 साल में एक बार बर्थडे मनाता है ये AUS बॉलर! 

भारत की हार

विशाखापट्टनम वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से जीत दर्ज की है.

Photos: Getty/ICC

भारत सिर्फ 117 रन बना पाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 11 ओवर में हासिल कर लिया.

Photos: Getty/ICC

इस मैच में मिचेल स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया के शॉन एबॉट ने भी दमदार बॉलिंग की और 3 विकेट लिए. 

Photos: Getty/ICC

शॉन एबॉट ने इस मैच में हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी का विकेट लिया.

Photos: Getty/ICC

अगर शॉन एबॉट की बात करें तो उनका जन्म 29 फरवरी, 1992 को हुआ था. यानी वह 4 साल में एक बार ही अपना बर्थडे मना पाते हैं.

Photos: Getty/ICC

शॉन एबॉट ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 वनडे खेले हैं, इनमें उनके नाम 12 विकेट और 105 रन हैं.

Photos: Getty/ICC

बता दें कि शॉन एबॉट वही बॉलर हैं, जिनकी बाउंसर पर फिल ह्यूज घायल हुए थे और बाद में उनकी मौत हो गई थी. 

Photos: Getty/ICC