क्रिकेट इतिहास में आपने ऐसे कई कैच देखे होंगे, जिनको देखकर हर कोई हैरान रहा हो.
मगर इस बार एक ऐसा कैच देखने को मिला है, जिसे देख बल्लेबाज ने खुद अपना सिर पकड़ लिया
दरअसल, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पोटचेफस्ट्रूम में वनडे मैच खेला गया, जिसमें कंगारू टीम 111 रनों से हार गई.
मगर इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने एक ऐसा कैच लपका, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.
अफ्रीकी पारी का 47वां ओवर पेसर नाथन एलिस ने किया, जिसकी चौथी बॉल पर मार्को येनसन ने डीप कवर की तरफ हवाई शॉट खेला.
बाउंड्री पर मौजूद एबॉट उस कैच से दूर थे, लेकिन वो दौड़ते हुए आए मगर बॉल से थोड़े दूर रह गए. तभी उन्होंने डाइव लगा दी.
इसी दौरान एबॉट ने हवा में ही एक हाथ से कैच लपक लिया. इसे देख बल्लेबाज येनसन ने भी अपना सिर पकड़ लिया.