कप‍िल देव की 'किडनैपिंग' का राज खुला, सामने आया नया VIDEO! 

26 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को लेकर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ था.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग कपिल देव के हाथ बांधकर किसी कमरे में ले जा रहे हैं. 

कपिल देव के मुंह को कपड़े से बांधा हुआ भी दिखाई दे रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

यह वीडियो पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शेयर किया था, इसके बाद से ही हर फैन्स यही पूछ रहा है कि आखिर हुआ क्या है?

कप‍िल देव के साथ किन लोगों ने ऐसा किया था, ये बात अब सामने आ गई है. 

दरअसल,  यह सब एक व‍िज्ञापन का हिस्सा था. जो कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बनाया गया है. 

डिज्नी हॉटस्टार ने इस वीडियो को शेयर किया है, इसमें वीडियो के बारे ल‍िखा है- "कप‍िल पाजी को क्यों किडनैप करना? डिज्नी प्लस हॉट स्टार है ना...'. 

दरअसल, इससे पहले कप‍िल देव का किडनैप करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद तमाम लोग आशंक‍ित हो गए थे.

इससे पूर्व कपिल देव ने भी इस वीडियो पोस्ट के रिप्लाई में कुछ नहीं लिखा था. ना ही उन्होंने अपने बारे में कोई अपडेट दिया.