पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा की लवस्टोरी सुर्खियों में बनी हुई हैं.
सोशल मीडिया पर सीमा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमे ओसामा नाम का एक शख्स सीमा को लेकर बड़ा दावा कर रहा है.
ओसामा ने कहा कि सीमा हैदर वनडे वर्ल्ड कप देखने के मकसद से भारत आई है. ओसामा ने खुद को सीमा हैदर का पूर्व प्रेमी बताया.
ओसामा ने कहा, 'मैं तकरीबन दो सालों से सीमा को जानता हूं. हमारी दोस्ती PUBG के जरिए हुए. हम चार-पांच गेम साथ में खेले. फिर सीमा ने मुझसे मेरा नंबर मांगा. दोस्ती हो गई और फिर हमने रिलेशन में आने का फैसला किया.'
ओसामा ने आगे कहा, 'उसे PUBG का बहुत ज्यादा क्रेज है. उसे क्रिकेट का भी काफी क्रेज है और इस खेल को लेकर जुनूनी है. वो भारत में वर्ल्ड कप देखने गई है. उसका मुख्य मकसद वर्ल्ड कप देखना है.'
ओसामा ने बताया, 'सीमा सचिन तेंदुलकर की बहुत बड़ी फैन है. इसलिए उसने सचिन नाम के लिए लड़के से दोस्ती की. उसने मुझे धोखा दिया है. उसका मकसद सिर्फ वर्ल्ड कप है. वर्ल्ड कप के बाद वह दुबई चली जाएगी. ये मुझसे आप लिखवा लो.'
आपको बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है.
इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.