एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कोलंबो में खेला गया.
रविवार को हुए इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
मगर इसके ठीक बाद सीमा हैदर का भी इस मैच पर बड़ा बयान आया है. उन्होंने भारतीय टीम को सपोर्ट किया.
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मैच जीत जाए, इसके लिए सीमा हैदर ने भगवान से प्रार्थना भी की.
सीमा ने कहा- जय श्री राम, मैं सचिन सीमा हैदर, आज भारत-पाकिस्तान का मैच है. टॉस पाकिस्तान ने जीत लिया है.
सीमा ने कहा- लेकिन हम चाहते हैं कि भारत जीत जाए. हमारे भारत की टीम जीत जाए. मैं प्रभु से प्रार्थना करूंगी.
साथ ही सीमा हैदर ने दिल्ली में हो रही G20 समिट की सफलता के लिए भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी.
पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन के प्यार में आई सीमा हैदर किसी भी खास मौके पर वीडियो जारी करना नहीं भूलतीं.