भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट के अंदर उथल-पुथल मची हुई है.
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने शुरुआती 6 में से 2 ही मुकाबले जीते हैं.
अब उसके सामने सेमीफाइनल से बाहर होने की नौबत आ गई. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में भूचाल आ गया है.
इस खराब प्रदर्शन के बीच पीसीबी के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
साथ ही वर्ल्ड कप के बीच पीसीबी ने संकेत दिए हैं कि टूर्नामेंट के बाद बाबर आजम की कप्तानी भी छिन सकती है.
इसी बीच पाकिस्तान के एक सीनियर क्रिकेटर ने क्रिकबज से बात करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.
प्लेयर ने कहा- पीसीबी चाहता है कि टीम असफल हो. वे नहीं चाहते के हम वर्ल्ड कप जीतें, जिससे वो बदलाव कर टीम पर कंट्रोल कर सकें.