भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की हालत खराब नजर आ रही है.
फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. इस कारण खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली है.
हार की हैट्रिक के बाद अब टीम की नजर वापसी पर है. शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो का मैच होगा.
मगर रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम के अंदर फूट पड़ गई और खिलाड़ियों के बीच घमासान चल रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के बीच भी सब कुछ सही नहीं चल रहा है.
इन मतभेदों को नकारते हुए उपकप्तान शादाब खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमारी टीम एकजुट है और हमारा ध्यान इस पर नहीं है.
शादाब बोले- लोग हमारे बारे में क्या कह रहे, इस पर हम ध्यान नहीं दे रहे. हम सोशल मीडिया से भी दूर ही हैं, जो बेहतर है.