कोहली पाकिस्तानी गेंदबाजों को संभाल लेगा... इस बयान पर हंसने लगा PAK स्टार

28 अगस्त 2023

Credit: GETTy/TWITTER

पाकिस्तानी टीम को अपनी ही मेजबानी में एशिया कप खेलना है, जिसका पहला मैच 30 अगस्त को होगा.

जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाना है.

हाल ही में भारतीय टीम की घोषणा के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एक बड़ा बयान दिया था.

अगरकर ने कहा था- पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी ऐसी है, जिसे विराट कोहली आसानी से संभाल लेंगे.

यही बात एक पत्रकार ने पाकिस्तानी स्टार ऑलराउंडर शादाब खान से पूछी, तो वो सवाल सुनते ही हंसने लगे.

शादाब ने कहा- देखिए ये तो सब चीजें उसी दिन डिपेंड करेंगी. मैं या कोई और ऐसा बोल दे तो बोलने से कुछ नहीं होता.

शादाब ने कहा- बोलने से कुछ चेंज नहीं होता. जब मैच होगा, मैच में जो चीजें नजर आएंगी, असल चीज वही होती है.