Date: 05.03.2023
By: Aajtak Sports

6 4 6… WPL में आया शेफाली वर्मा का तूफान

WPL 2023

महिला प्रीमियर लीग में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला हुआ.

Photos/Video: WPL

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. 

Photos/Video: WPL

दिल्ली के लिए इस मैच में कप्तान मैग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग की.

Photos/Video: WPL

शेफाली वर्मा ने इस मैच में सिर्फ 45 बॉल में 84 रनों की पारी खेली, इसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे.

Photos/Video: WPL

शेफाली वर्मा ने पारी के 9वें ओवर में कुल 22 रन बना डाले. शोभना आशा की बॉलिंग पर वह टूट पड़ीं.

Photos/Video: WPL

इस ओवर में शेफाली ने दो छक्के और 1 चौका जड़ा. इसके अलावा एक चौका मैग लैनिंग ने भी इस ओवर में मारा. 

Photos/Video: WPL