महिला प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से हरा दिया.
PIC: PTI/BCCIदिल्ली कैपिटल्स की जीत में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने अहम भूमिका निभाई.
शेफाली ने महज 28 गेंदों में नाबाद 78 रन कूट डाले, जिसमें 10 चौके और पांच छक्के शामिल थे.
शेफाली की तूफानी बैटिंग का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली ने पावरप्ले में ही 87 रन बना डाले.
शेफाली वर्मा ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में भी सिर्फ 45 गेंदों का सामना करते हुए 84 रन बना दिए थे.
दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 106 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 7.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया.
दिल्ली की ओर से मारिजाने कैप ने 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.