शेफाली वर्मा इंटरनेशनल महिला क्रिकेट में सबसे कम (महज 15 साल) उम्र में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी हैं.
वह अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए 'लेडी सहवाग' के नाम से भी जाना जाती हैं.
Pic credit: shafalisverma17शेफाली मैदान पर सहवाग की तरह ही लंबे-लंबे छक्के मारना पसंद करती हैं.
Pic credit: shafalisverma17शेफाली वर्मा ने अपने डेब्यू मैच में ही धमाका कर दिया था.
Pic credit: shafalisverma17वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 मैच में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई थीं.
Pic credit: shafalisverma17शेफाली ने 9 साल की उम्र में अपने पिता के साथ दिल्ली के पास रोहतक के स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर का आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच देखा था.
Pic credit: shafalisverma17शेफाली के मुताबिक सचिन को मुम्बई को जीत दिलाते देख वो क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हुईं.
Pic credit: shafalisverma17वह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी हैं.
Pic credit: shafalisverma17शेफाली ने 15 साल, 285 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक जमाया था.
Pic credit: shafalisverma17वहीं, सचिन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक 16 साल, 214 दिन की उम्र में जमाया था.
Pic credit: sachintendulkar