27 May 2024
BCCI, PTI, Social Media
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 खिताब जीत लिया है.
केकेआर ने रविवार (26 मई) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया.
कोलकाता टीम का यह आईपीएल में तीसरा खिताब रहा. इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में खिताब जीता था.
इस जीत के बाद केकेआर टीम के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, उनकी बेटी सुहाना, बेटा आर्यन और पत्नी गौरी काफी खुश नजर आए.
केकेआर टीम की सहमालिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला के अलावा अनन्या पांडे भी मैच देखने पहुंची थीं, जिन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया.
मैच के बाद शाहरुख जब फैमिली के साथ मैदान पर उतरे तो फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना चाहा और उनके सामने 'CSK-CSK' के नारे भी लगाए.
मगर तभी शाहरुख आगे आए और उन्होंने फैन्स के सामने खुद भी 'CSK-CSK' नारे लगाना शुरू कर दिया, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया.
मगर शाहरुख को ऐसा करते देख उनके साथ खड़ीं सुहाना और अनन्या हैरान रह गईं. उनके इस रिएक्शन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो...
बता दें कि चेपॉक CSK का होम ग्राउंड है. CSK इस बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. माना जा रहा है कि धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. ऐसे में फैन्स काफी इमोशनल दिखे.