29 May 2024
Getty, BCCI, PTI, Social Media
IPL 2024 सीजन में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया.
कोलकाता टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब जीत लिया. यह फाइनल 26 मई को चेन्नई में हुआ था.
अब 3 दिन बाद शाहरुख खान भावुक नजर आए. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें गौतम गंभीर समेत सभी सपोर्ट स्टाफ की तारीफ की.
शाहरुख ने इस पोस्ट में कप्तान श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की. उन्होंने पोस्ट शुरुआत में लिखा- मेरे लड़के... मेरी टीम... मेरे चैम्पियन.
शाहरुख ने लिखा- यदि हम साथ मिलें तो कई सारे काम हैं जो कर सकते हैं. यही KKR टीम का उद्देश्य भी है. बस साथ रहना.
SRK ने लिखा- गौतम गंभीर (मेंटोर) की योग्यता और मार्गदर्शन, चंदू (कोच चंद्रकांत पंडित) की ईमानदारी, अभिषेक नायर (सहायक कोच) और श्रेयस अय्यर की कप्तानी.
SRK ने लिखा- गंभीर ने कहा था यदि आप एक टीम के रूप में एक ही विजन (लक्ष्य) को सपोर्ट नहीं करते हैं, तो आप टीम में विभाजन की ओर बढ़ रहे हैं.
शाहरुख ने कहा- युवा और ओल्ड हर खिलाड़ी ने गंभीर की बात को समझा. यह ट्रॉफी इस बात का सबूत है कि टीम का हर एक खिलाड़ी बेस्ट है.
आखिर में शाहरुख ने खिलाड़ियों से कहा कि नाचना (जश्न मनाना) बंद मत करना. अब 2025 में आप सभी से स्टेडियम में मुलाकात होगी.
शाहरुख की पोस्ट...