24 March 2023 By: Aajtak Sports

IPL में शाहरुख खान का बड़ा विवाद... बेटी के लिए सिक्योरिटी गार्ड से भिड़े थे

Getty and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का रोमांच फैन्स के बीच जल्द बढ़ने वाला है

Getty and Social Media

लीग का आगाज 31 मार्च को होगा. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होगा

Getty and Social Media

आईपीएल पहले यानी 2008 सीजन से ही किसी ना किसी विवादों के कारण भी सुर्खियों में रहा है

Getty and Social Media

ऐसा ही एक विवाद बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के साथ आईपीएल के 2012 सीजन में हुआ था

Getty and Social Media

शाहरुख अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर करने मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम पहुंचे थे

Getty and Social Media

स्टेडियम में जाने के दौरान शाहरुख की बेटी सुहाना के साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की कर दी थी

Getty and Social Media

इसी बात से शाहरुख को गुस्सा आया और वे सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों से जमकर भिड़ गए थे

Getty and Social Media

इसके बाद एमसीए ने शाहरुख को पांच साल तक वानखेड़े स्टेडियम में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया था.

Getty and Social Media

बाद में शाहरुख ने माफीनामा भी जारी किया और कहा था कि वह बस अपनी बेटी की रक्षा कर रहे थे