17 APR 2024
Credit: IPL, BCCI, Getty, PTI
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 31 में 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला गया.
इस मुकाबले में राजस्थान ने 2 विकेट से जीत दर्ज की, वहीं प्वाइंट्स टेबल में भी टॉप पोजीशन पर अपनी मौजूदगी कायम रखी. राजस्थान ने 7 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है.
मैच की आखिरी गेंद पर जोस बटलर ने विजयी रन बनाया और राजस्थान को जीत दिलाई, 'प्लेयर ऑफ द मैच' जोस ने 60 गेंदों पर 107 रनों की शानदार पारी खेली.
मैच में पहले खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 223/8 का स्कोर खड़ा किया. सुनील नरेन ने कोलकाता के लिए 56 गेंदों पर 109 रनों की तूफानी पारी खेली.
लेकिन इस मैच में केकेआर के मालिक शाहरुख खान के अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया.
वह अपनी टीम का हौसला बढ़ाते हुए भी दिखे. वहीं जब टीम हारी तो उदास हो गए.
हालांकि, शाहरुख खान ने मैच के बाद जोस बटलर को गले लगाया. उनके इस अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया.
वहीं शाहरुख बेहद गर्मजोशी से राजस्थान रॉयल्स की टीम से मिले, फैन्स को उनका यह अंदाज बेहद पसंद आया.