गौतम गंभीर और शाहरुख खान गले मिले... भारतीय कोच बनने के बाद पहली मुलाकात

14 July 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में शाहरुख खान और गौतम गंभीर गले मिलते दिख रहे हैं. यह वीडियो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान का है.

इसमें खास बात यह है कि गंभीर ने हाल ही में शाहरुख की मालिकाना हक वाली IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर पद से इस्तीफा दिया.

इसके बाद गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बने. यह पद संभालने के बाद गंभीर और शाहरुख की यह पहली मुलाकात है, जो अब सुर्खियों में आ गई है.

बता दें कि गंभीर ने अपनी मेंटरशिप में ही केकेआर टीम को IPL 2024 का खिताब जिताया था. गंभीर अब श्रीलंका दौरे से भारतीय कोचिंग की शुरुआत करेंगे.

वीडियो में देख सकते हैं कि शाहरुख बड़े ही गर्मजोशी के साथ गंभीर से मिलते हैं. KKR से नाता टूटने के बाद भी दोनों दिग्गजों के रिश्तों में फर्क नहीं पड़ा है.

वीडियो...