आफरीदी बनने जा रहे नाना... शाहीन के घर गूंजेगी किलकारी, सामने आई खुशखबरी

12 July 2024

Credit: Getty/Socail Media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी के घर किलकारी गूंजने वाली है.

शाहीन आफरीदी और उनकी वाइफ अंशा आफरीदी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.

शाहीन इसके चलते 21 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं. पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने ये गुड न्यूज शेयर की है.

जियो टीवी के हवाले से गिलेस्पी ने कहा, 'शाहीन बच्चे के जन्म के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों से बाहर रह सकते हैं. अगर वह तब अपनी फैमिली के साथ रहना चाहते हैं तो उन्हें आराम दिया जाएगा.'

शाहीन और अंशा का निकाह पिछले साल फरवरी में कराची में हुआ था. अंशा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी हैं.

शाहिद आफरीदी की 5 बेटियां अक्शा आफरीदी, अंशा आफरीदी, असमारा आफरीदी, अज्वा आफरीदी और अरवा आफरीदी हैं.

इसी बीच शाहीन आफरीदी मुश्किलों में भी फंस गए हैं. ऐसी खबरे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड टूर पर शाहीन ने मोहम्मद यूसुफ के साथ दुर्व्यवहार किया था.

व्हाइट बॉल टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने भी शाहीन आफरीदी को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी. अब पीसीबी पूरे मामले को लेकर शाहीन पर कार्रवाई कर सकता है.