11 July 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में शाहीन विकेट लेने के बाद खुश हो रहे हैं. सभी खिलाड़ी उन्हें घेरे हुए हैं. तभी कप्तान बाबर आजम उनके पास आते हैं और बवाल शुरू होता है.
वीडियो में देख सकते हैं कि शाहीन अपने पास आते बाबर को हाथ से धक्का मारकर साइड में कर देते हैं. ये वीडियो सलमान बट्ट ने शेयर किया है.
वीडियो...
सलमान ने लिखा-वो वीडियो जिसकी बात कोच गैरी कर्स्टन ने अपनी रिपोर्ट में की है. शाहीन का बाबर के लिए यह बुरा बर्ताव बर्दाश्त के काबिल नहीं.
दावा है कि कर्स्टन के कहने के बावजूद आफरीदी नहीं माने और उन्होंने टीम को दो गुटों में बांटा. अब PCB शाहीन पर कार्रवाई कर सकता है.